प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को गोंडा दौरे पर रहेंगे। जल शक्ति मंत्री सुबह 11:30 बजे गोंडा के परसपुर किटौली से घाघरा नदी पर बने एल्गिन चारसड़ी तटबंध पर किमी 36.200 पर तीन निर्मित स्पर के पुनर्स्थापना कार्य की चलित बाढ़ परियोजना का निरीक्षण करेंगे।