Gonda News : दो सगी बहनों ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, एक रिश्तेदार पर धमकी देने का आरोप

UPT | मौके पर एकत्र ग्रामीण

Aug 19, 2024 16:14

मनकापुर थाना क्षेत्र के तामापार गांव निवासी 19 वर्षीय सुनीता और 17 वर्षीय पुनीता ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित विसुही नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और...

Gonda News : गोंडा जिले में मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तामापार गांव की रहने वाली दो सगी बहनों ने घर से कुछ दूरी पर स्थित विसुही नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकालवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने एक रिश्तेदार की धमकी से परेशान होकर यह कदम उठाया है। मृतक दोनों बहनों के पिता ने पुलिस को बयान दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले जांच करने में जुट गई है।   

रिश्तेदार पर अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप
जानकारी के अनुसार, मनकापुर थाना क्षेत्र के तामापार गांव निवासी 19 वर्षीय सुनीता और 17 वर्षीय पुनीता ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित विसुही नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस को दिए गए बयान में दोनों बहनों के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे दोनों बेटियां हमसे कह कर गई थी कि अब घर से जा रही हूं, आप लोगों से कभी नहीं मिलूंगी। क्योंकि उनके एक रिश्तेदार ने अभद्रता की है और किसी की न होने की धमकी देकर फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है।
 
एक दूसरे का हाथ दुपट्टे से बांधकर नदी में कूदी
पिता ने पुलिस को बताया कि इतनी बात कहने के बाद दोनों बेटियां घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित विसुही नदी के पास गईं और वहां एक दूसरे का दुपट्टे से हाथ बांधकर नदी में कूद कर जान दे दीं। बताया गया है कि मृतका सुनीता देवी ने इंटर तक पढ़ाई कर रखी है और मृतका पुनीता अभी हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पीड़ित सुरेश कुमार द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मनकापुर कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

क्या बोले अधिकारी
वहीं इस मामले में मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, परिजन जो भी तहरीर देंगे उस आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। 

Also Read