Deoria News : आज सुबह नौ बजे तक निपटा लें सारे काम, छह घंटे गुल रहेगी शहर के तीन फीडर की बिजली, जानें क्या है वजह

UPT | देवरिया।

Mar 03, 2024 00:20

शहर के नाथनगर विद्युत उपकेंद्र के एक्सईएन वीके सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में ओवरलोड के कारण अधिकांश ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। शहर में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है।

Deoria News : विद्युत उपकेंद्र नाथ नगर से जुड़े तीन फीडर की बिजली रविवार की सुबह नौ बजे गुल हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को पूरे छह घंटे इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए बिजली से संबंधित सारे काम नौ बजे के पहले ही निपटा लें। यह अपील बिजली निगम के एक्सईएन वीके सिंह ने उपभोक्ताओं से की है।

ट्रांसफार्मरों की हो रही क्षमता वृद्धि
शहर के नाथनगर विद्युत उपकेंद्र के एक्सईएन वीके सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में ओवरलोड के कारण अधिकांश ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। शहर में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को 18 एमवीए किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह नौ बजे से विभिन्न ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। ताकि गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

55 सौ उपभोक्ता होंगे प्रभावित
अवर अभियंता मनीष प्रजापति ने बताया कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक किया जाएगा। इस दौरान नाथनगर उपकेंद्र से जुड़े न्यू कालोनी फीडर, लकड़ीहट्टा फीडर व उमानगर फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।

Also Read