Deoria News : महिला सफाई कर्मी ने ग्राम प्रधान को चप्पलों से पीटा, आरोपी हुई सस्पेंड, देखें Video

UPT | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ।

Nov 27, 2024 13:37

देवरिया में एक महिला सफाई कर्मी ने ग्राम प्रधान को सार्वजनिक रूप से चप्पलों से पीटा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। सफाई कर्मी का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया।

Deoria News : एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है। जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो यह देवरिया जिले के पत्थरदेवा विकास खंड के नरवारी गांव का निकला। 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट
यहां महिला सफाई कर्मी ग्राम प्रधान को चप्पलों से पीटती नजर आ रही है, पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल होते ही जांच अधिकारी ने मामले की जांच एडीओ पंचायत से कराई। जांच में पुष्टि हुई कि यह वीडियो सही है, ग्राम प्रधान की पिटाई करने वाली महिला सफाई कर्मी है। इस मामले में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। सफाईकर्मी ने लगाया छेड़खानी का आरोप
दूसरी तरफ आरोपी सफाईकर्मी शीला देवी ने भी ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह के खिलाफ थाना बघौचघाट में छेड़खानी व मारपीट की तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि प्रधान के अटेंडेंस रजिस्टर में साइन नहीं करने से महिला नाराज थी।

एडीओ पंचायत से कराई जांच
"Uttar Pradesh Times" से बातचीत में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण चौरसिया ने बताया कि यह पथरदेवा विकासखंड के नेरवारी गांव का मामला है। जहां ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी के बीच विवाद हुआ था । जिसकी जांच उन्होंने एडीओ पंचायत से कराई थी, प्रथम दृष्टया जांच सही पाई गई जिसमें महिला सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया हैऔर आगे जांच की जा रही है ।

Also Read