Gorakhpur News : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बढ़ी परीक्षा फार्म भरने की तिथि, आज शाम तक का अवसर

UPT | दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

Nov 26, 2024 11:12

छात्रों के लगातार दबाव के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में विस्तार दिया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने छात्रों को अतिरिक्त समय प्रदान किया है।

Short Highlights
  • 26 नवंबर तक फॉर्म जमा न करने वाले छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा
  • किसी भी परिस्थिति में आगे की तिथि बढ़ाने पर विचार नहीं किया जाएगा
Gorakhpur News : छात्रों की मांग पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने फार्म भरने से छूटे छात्रों को मंगलवार शाम पांच बजे तक का मौका दिया है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि दूसरी बार बढ़ाई है। पहला मौका 22 नवंबर तक दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। दूसरी बार बढ़ाए जाने के बाद फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 नवंबर हो गई है। 

सोमवार की दोपहर कुछ छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे और फार्म भरने की तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति से मिलने की जिद करने लगे। सूचना मिलने पर मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद मौके पर पहुंचे और छात्रों की कुलपति से मुलाकात सुनिश्चित कराई।

कुलपति ने दिया आज शाम तक का समय
विद्यार्थियों ने कुलपति को बताया कि अभी बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं, उन्हें फार्म भरने का एक मौका मिलना चाहिए। कुलपति ने उन्हें बताया कि एक लाख विद्यार्थियों से 99 हजार ने फार्म भर दिया है। ऐसे में यह कहना गलत है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी फार्म नहीं भर सके हैं। बावजूद इसके जब विद्यार्थी तिथि बढ़ाने की मांग करते रहे तो कुलपति ने उन्हें मंगलवार यानी आज शाम तक अवसर दे दिया। मांग पूरी होने के बाद विद्यार्थी प्रसन्न मन से बाहर आए और साथियों को तिथि बढ़ा दिए जाने की जानकारी दीं।

समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण और परीक्षा फार्म भरने की बाध्यता से राजभवन से मिली छूट के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरवाने की शुरुआत 19 नवंबर से की थी। उसके बाद दूसरी बार सोमवार को अंतिम तिथि इस शर्त के साथ विस्तारित की गई कि अब किसी कीमत पर तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। जो विद्यार्थी 26 नवंबर तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाते हैं, उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा।

मात्र एक हजार विद्यार्थियों ने ही फार्म नहीं भरा 
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि ज्यादातर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर परीक्षा फार्म दिया है। एक लाख में मात्र एक हजार विद्यार्थियों ने ही फार्म नहीं भरा है। बावजूद इसके विद्यार्थियों की मांग पर उन्हें एक अवसर और दिया गया है। यह अंतिम अवसर है। यदि अब तिथि बढ़ाई जाएगी तो समय से परीक्षा आयोजित करने में मुश्किल आएगी।

Also Read