उपचुनाव की जीत के बाद पति से मिलीं नसीम सोलंकी : महराजगंज जेल में हुई भावुक मुलाकात, दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं

UPT | महराजगंज जिला कारागार में पति से मिलने पहुंचीं नसीम सोलंकी

Nov 26, 2024 10:50

महराजगंज जिला कारागार में एक भावुक दृश्य सामने आया जब सीसामऊ क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने अपने जेलबंद पति इरफान सोलंकी से मुलाकात की। हाल ही में विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी।

Maharajganj News : विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सीसामऊ क्षेत्र के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मिलने उनकी पत्नी विधायक नसीम सोलंकी अपनी दो बेटियों और कानपुर के दो विधायकों के साथ सोमवार को जिला जेल पहुंचीं। उनसे मिलने वालों में कानपुर कैंट से विधायक मोहम्मद हसन रोमी और कानपुर के आर्य नगर से विधायक अमिताभ बाजपेयी भी शामिल थे।

सजा काट रहे हैं  इरफान सोलंकी 
आगजनी समेत कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद इरफान सोलंकी महाराजगंज जिला जेल में सजा काट रहे हैं। उन्हें 21 दिसंबर 2022 को जिला जेल लाया गया था। दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें सीसामऊ से विधायक पद से हाथ धोना पड़ा था। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने हाल ही में इसी सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है। निर्वाचित होने के बाद वह पहली बार अपने पति से मिलने महाराजगंज जिला जेल पहुंचीं। नसीम सोलंकी के साथ आए दोनों विधायकों ने जेल में इरफान सोलंकी से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। मुलाकात के दौरान पारिवारिक और कानूनी मामलों पर चर्चा हुई।

हालचाल जानने के लिए आईं नसीम सोलंकी  
विधायक मोहम्मद हसन रोमी और अमिताभ बाजपेयी ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मुलाकात व्यक्तिगत थी। यहां पर वो लोग इरफान सोलंकी का हालचाल जानने के लिए आए थे। उन्होंने इरफान के साथ कानूनी मामलों और उनकी मौजूदा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। 

गौरतलब है, कि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पिछले कुछ समय से कानूनी मामलों के कारण जेल में हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने राजनीतिक मोर्चा संभाला और हाल ही में जनता का विश्वास जीतकर निर्वाचित हुई ।

नसीम सोलंकी ने अखिलेश यादव को दिया जीत का श्रेय 
जेल में नसीम सोलंकी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह जीत उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पति इरफान सोलंकी की जीत है। इसका पूरा श्रेय इरफान सोलंकी और सीसामऊ की जनता को जाता है। कानपुर के कथित भाजपा नेता द्वारा फोन पर दी गई धमकी के मुद्दे पर मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसा कुछ हुआ तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होंगे। 

इस दौरान दोनों विधायकों के साथ नसीम और उनकी दोनों बेटियों जारा और जाविया के अलावा सपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, तसव्वर सिद्दीकी, राम सुधार यादव, इसरार खान, उस्मान खान, उमेश चौहान, शमीम खान आदि मौजूद रहे।

Also Read