Jhansi News : झांसी में बीए छात्रा ने की आत्महत्या, मोबाइल न मिलने से थी नाराज

सोशल मीडिया | झांसी में बीए छात्रा ने की आत्महत्या

Jan 16, 2025 06:35

झांसी में एक बीए की छात्रा ने कथित तौर पर मोबाइल न मिलने से नाराज़ होकर आत्महत्या कर ली। माता-पिता के घर लौटने पर पंखे से लटका मिला शव। पुलिस जांच में जुटी।

Jhansi News : झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक 19 वर्षीय बीए की छात्रा ने कथित तौर पर मोबाइल न मिलने से नाराज़ होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब सामने आई जब छात्रा के माता-पिता, जो मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक हैं, गाँव से वापस लौटे।

ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, चिरगांव के रमैयापुरा गांव निवासी धर्मेंद्र पारासर अपनी पत्नी मंगला और बेटे अथर्व के साथ पारीछा कॉलोनी में रहते हैं। धर्मेंद्र और मंगला दोनों मध्य प्रदेश के नौगांव में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। मकर संक्रांति के दिन, वे पत्नी और बेटे के साथ अपने गांव रमैयापुरा गए थे, जबकि उनकी 19 वर्षीय बेटी आस्था घर पर अकेली थी।

जब वे शाम करीब 7 बजे घर लौटे, तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया। अंदर कमरे में जाकर उन्होंने देखा कि आस्था पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई है। यह देखकर माता-पिता के होश उड़ गए। पिता ने तुरंत बेटी को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मोबाइल की मांग
पिता धर्मेंद्र पारासर ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी आस्था बीए सेकेंड ईयर में पढ़ रही थी और वह कई दिनों से एक नया मोबाइल मांग रही थी। परिवार वाले उसे कुछ समय बाद मोबाइल दिलाने की बात कह रहे थे, लेकिन आस्था इस बात से नाराज़ थी और परिजनों से बात नहीं कर रही थी।

पुलिस की कार्यवाही
बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मोबाइल न मिलने से नाराज़ होकर आस्था ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Also Read