संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने आज से रिंग रेल सेवा शुरू कर दी है। यह विशेष रेल सेवा श्रद्धालुओं को अयोध्या और वाराणसी जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा को सुगम बनाएगी। इस सेवा के शुरू होने से महाकुंभ में आए श्रद्धालु आसानी से इन धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।