Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच के लिए टीम गठित, कमिश्नर और डीआईजी को सौंपी गई जिम्मेदारी

UPT | फाइल फोटो।

Nov 16, 2024 02:21

 झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच कमिश्नर और डीआईजी...

Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच कमिश्नर और डीआईजी करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। 



इस हादसे में अब दस बच्चों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव के साथ झांसी रवाना कर दिया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख भी व्यक्त किया है। शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से दस नवजात शिशुओं की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक, वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। 

ये भी पढ़ें : जाको राखे साइयां मार सके न कोई : आग के तांडव से बचे ये 37 नवजात, मौत को मात देकर निकल आए बाहर

आग लगने से मची भगदड़
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 10. 45 बजे एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। वहां भगदड़ मच गई। 

ये भी पढ़ें : Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मांगी 12 घंटे में रिपोर्ट, झांसी रवाना हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

रोते-बिलखते परिजनों का जमावड़ा
नवजातों को बाहर निकालने की कोशिश हुई लेकिन, धुआं एवं दरवाज पर आग की लपट होने से नवजात समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर नवजातों को बाहर निकाला जा सका। खबर लिखे जाने तक वार्ड से 10 नवजात शिशुओं के शव बाहर निकाले जा चुके। मौके पर रोते-बिलखते परिजनों का जमावड़ा हुआ है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

Also Read