जाको राखे साइयां मार सके न कोई : आग के तांडव से बचे ये 37 नवजात, मौत को मात देकर निकल आए बाहर

UPT | आग के तांडव से बचे ये 37 नवजात

Nov 16, 2024 02:05

भीषण आग में फंसे 37 नवजात बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। यह बच्चे मौत को मात देकर लौटे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

Jhansi News : जाको राखे साइयां मार सके न कोई...यह कहावत झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात सही साबित हो गया। जहां पर 37 नवजात बच्चे मौत को मात देकर सकुशल बाहर निकल आए। मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में पहले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगी। देखते ही देखते आग की चपेट में पूरा वार्ड आया गया जिससे वार्ड में भगदड़ मच गई। मौजूद स्टाफ व परिजन नवजातों को लेकर बाहर की ओर भागे। आग से झुलसकर 10 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 37 लोगों को बचा लिया गया है। अभी 13 से ज्यादा बच्चों का कुछ पता नहीं चल पा रहा।

मौत को मात देकर लौटे 37 नवजात
भीषण आग में फंसे 37 नवजात बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। यह बच्चे मौत को मात देकर लौटे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब पौने ग्यारह बजे एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। वहां भगदड़ मच गई। 

जांच समिति गठित
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है।  कमिश्नर और डीआईजी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करेंगे। सीएम योगी मे जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है।  घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सक्रिय हैं। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव के साथ झांसी रवाना कर दिया है। सीएम ने घटना पर दुख भी व्यक्त किया है। 

Also Read