झांसी में एसएसपी ने सात थानेदारों सहित कई चौकी प्रभारियों के तबादले किए। जानिए किन अधिकारियों को कहां भेजा गया है।
Jhansi News : झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने जिले के सात थानेदारों सहित कई चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए। मंगलवार को ही इन सभी अधिकारियों ने अपने नए पदों का कार्यभार संभाल लिया है।
इनके हुए तबादले
इस फेरबदल में इलाइट चौकी प्रभारी शिवजीत सिंह को बरुआसागर थाना प्रभारी बनाया गया है। बरुआसागर से सरिता को मोंठ, विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी साजेश कुमार को शाहजहांपुर थाने भेजा गया है। ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह को बड़ागांव थाना भेजा गया है। समथर से अरूण तिवारी को पुलिस लाइन, शिवशंकर सिंह को कटेरा से आईजीआरएस प्रभारी, विनय दिवाकर को प्रभारी निरीक्षक टहरौली से डॉयल 112, अमरनाथ को डॉयल 112 से कटेरा थाना प्रभारी, सुरेश कुमार को उल्दन से टहरौली, निरीक्षक दिनेश कुरील को मोंठ से उल्दन, मंडी चौकी प्रभारी नीतिश भारद्वाज को इलाइट चौकी, पंकज कुमार को किला भेजा गया है। उपनिरीक्षक अश्वनी दीक्षित को विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी बनाया गया है। क्यों हुए तबादले
फिलहाल इस फेरबदल के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस विभाग में ऐसे तबादलों को आमतौर पर कार्यकुशलता बढ़ाने, नए सिरे से काम शुरू करने और संगठन में ताज़गी लाने के लिए किया जाता है।
जनता की प्रतिक्रिया
इस फेरबदल को लेकर जनता में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे जिले में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी।