Jhansi News : रेलवे विकास कार्यों से यात्री परेशान, कई ट्रेनों के रूट बदले

UPT | कई ट्रेनों के रूट बदले

Aug 14, 2024 00:59

झांसी में रेलवे विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। समता एक्सप्रेस, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, उद्योग नगर एक्सप्रेस और बिलासपुर राजधानी जैसी कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

Jhansi News : झांसी में रेलवे के विकास कार्यों के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग, रेल लाइन दोहरीकरण और सिग्नलिंग के काम के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कराई थी, उन्हें अब आधी यात्रा के बाद ट्रेन छोड़नी पड़ रही है।

किन ट्रेनों के रूट बदले गए?

  • समता एक्सप्रेस: नागपुर से गोपालापट्टनम के बीच निरस्त।
  • आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस: विजयवाड़ा स्टेशन से डायवर्ट।
  • उद्योग नगर एक्सप्रेस: उन्नाव-मां बेलहा देवी के बीच डायवर्ट।
  • हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस: गोमतीनगर-गोरखपुर के बीच डायवर्ट।
  • बिलासपुर राजधानी: नागपुर में चल रहे तीसरी लाइन के काम के चलते निरस्त।
  • गोंडवाना एक्सप्रेस: नागपुर में चल रहे तीसरी लाइन के काम के चलते निरस्त।

यात्रियों को क्यों हो रही है परेशानी?

  • अचानक बदले गए रूट: यात्रियों को पहले से बुक की गई टिकट के अनुसार यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।
  • अतिरिक्त समय और खर्च: यात्रियों को अब दूसरी ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ रहे हैं।
  • सुविधाओं का अभाव: कई बार यात्रियों को सुविधाओं के अभाव वाली ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ रही है।

रेलवे का पक्ष

रेलवे का कहना है कि ये बदलाव रेलवे के विकास कार्यों के कारण किए गए हैं। इन कार्यों के पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Also Read