झांसी जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। दो सहकारी समितियों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें से एक समिति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें गोदाम से यूरिया की बोरियों की अवैध निकासी दिखाई दे रही थी, जबकि दूसरी समिति में निरीक्षण के दौरान खाद का स्टॉक ही नहीं मिला।