Auraiya Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिरी... एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

UPT | हादसे के बाद लगी भीड़

Nov 22, 2024 14:38

औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।

Short Highlights
  • कानपुर देहात में रहने वाला परिवार कार से ग्वालियर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
  • तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई चार की मौत।हादसे में बुजुर्ग दंपती उनके बेटे और पौत्र की मौत हो गई।
Auraiya News: यूपी के औरैया से एक खौफनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई, इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है, इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर निवासी कृष्ण बिहारी (60) परिवार के सदस्यों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहे थे। इसी दौरान सहायक क्षेत्र के गंगा बाबा मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई, जिससे कार सवार लोगों में चीखपुकार मच गई।

तीन ने मौके पर तोड़ा दम 
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, इसके साथ ही कार के अंदर फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। जिसमें से कृष्ण बिहारी (60), नीरज चतुर्वेदी (40), ऋषभ (12)की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण बिहारे के बेटे और पौत्र की मौत हो गई।

घायल रेफर किए गए 
कार सवार मधु देवी (60) पत्नी कृष्ण बिहारी, अर्चना (40) पत्नी नीरज चतुर्वेदी, ऋषि (08), योगेश (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मधुदेवी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिवारीजनों को दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

Also Read