कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। उपचुनाव को देखते हुए शहर के 35 गुंडो को जिलाबदर कर दिया गया है। इन सभी पर पहले गुड्डा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। सुनवाई के बाद अब पुलिस ने निर्धारित समय के लिए जिलाबदर कर दिया गया है।
Nov 08, 2024 20:37
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। उपचुनाव को देखते हुए शहर के 35 गुंडो को जिलाबदर कर दिया गया है। इन सभी पर पहले गुड्डा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। सुनवाई के बाद अब पुलिस ने निर्धारित समय के लिए जिलाबदर कर दिया गया है।
Kanpur News : उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है।इन उपचुनाव की सीटों में से एक सीट कानपुर के सीसामऊ विधानसभा की है। उपचुनाव को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी कमर कस ली है। जिसको लेकर आज कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। उपचुनाव को देखते हुए शहर के 35 गुंडो को जिलाबदर कर दिया गया है। इन सभी पर पहले गुड्डा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। सुनवाई के बाद अब पुलिस ने निर्धारित समय के लिए जिलाबदर कर दिया गया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
इसको लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर विपिन मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। जिसमें से एक सीट कानपुर की सीसीमाऊ विधानसभा सीट है।उपचुनाव को लेकर किसी तरह की समस्या व अराजकता ना हो इसको लेकर 35 गुंडो को जिलाबदर किया गया है।
इन लोगो पर हुई जिलाबदर की कार्रवाई
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नजीराबाद का चिंटू दिवाकर उर्फ़ चिंटू पागल, बिल्हौर का गुलाब, पंकज, अरौल का टिंकू उर्फ मैली यरफ उपेंद्र और सत्यम उर्फ वीरप्पन पांडे,कल्याणपुर का मनोज निषाद,पनकी रतनपुर का अनमोल चौहान, काकादेव हरिजन कॉलोनी का अमन उर्फ कल्लू ,कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा का सुशील कुमार निषाद उर्फ मेजर,बिल्हौर का आशीष जोशी उर्फ नंगू जोशी, पनकी सरसई गांव का कल्लू यादव, अभय यादव बदला उर्फ़ राघव यादव और रतनपुर का आर्यन यादव बिठूर का अभिषेक उर्फ पप्पू,रावतपुर गांव का दीपक कठेरिया, बिठूर सिंहपुर का सुमित, कोहना का आकाश उर्फ आकाश बाल्मीकि, कल्याणपुर का धीरज गौतम उर्फ़ कटोरी,अनवरगंज का रिजवान लंगड़ा उर्फ मंसूरी और अब्दुल गनी, सीसामऊ का तुषार गौतम,अनवरगंज शरीफ, ग्वालटोली बादल, शिवराजपुर सफीक ,सचेंडी मनोज, ककवन का अरुण कुमार, बिठूर का शिवा निषाद सुभाष उर्फ बउआ,जितेंद्र कुरील ,विनोद ,राम जी दुबे ऊर्फ पंडित और मोहित उर्फ लल्लू ,शिवराजपुर का सत्यम तिवारी और शाहरुख के खिलाफ गुड्डा एक्ट की कार्रवाई के बाद अब जिलाबदर कर दिया गया है। इन सभी को अलग-अलग 3 से 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है।