Nov 08, 2024 14:21
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/while-cleaning-the-cleaning-worker-suddenly-heard-the-crying-voice-of-the-girl-then-this-thing-happened-48704.html
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आज शुक्रवार को शहर के अशोक नगर इलाके में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती कराया।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आज शुक्रवार को शहर के अशोक नगर इलाके में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची झोले में पड़ी मिली।जब आज सुबह सफाईकर्मी झाड़ू लगाने पहुंचा तब सफाई कर्मी ने रोने की आवाज सुनी। इसके बाद सफाई कर्मी बच्ची को कूड़े के ढेर से निकाल कर बहार ले आया तब तक इलाके में लोगो की भीड़ जमा हो गईं।वही सफाईकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बच्ची को हैलट अस्पताल के जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया।
कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची
बता दें कि आज अशोक नगर इलाके में आज उस समय हड़कमप मच गया जब इलाके में काम करने वाला सफाई कर्मी हेमराज झाड़ू लगाने पहुंचा तब उसको कूड़े के ढेर से एक बच्ची के रोने की आवाज आने लगी। जिसके बाद जब सफाई कर्मी कूड़े के ढेर के पास पहुंचा तब उसने वहां एक झोला पड़ा देखा।सफाई कर्मी ने बताया कि पहले देखने मे मुझे लगा कि झोले में कोई प्लास्टिक कोई गुड़िया है लेकिन जब वह रोने लगी तो मैंने झोला खोलकर देखा तो बच्ची को कागज में लपेट कर झोले में डाल कर फेका गया था।जिसके बाद सफाई कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस और क्षेत्रीय पार्षद को दी।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर बच्ची को हैलट अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती कराया।
पूर्व पार्षद ने दी जानकारी
वही इसको लेकर मौके पर पहुंची पूर्व पार्षद नमिता ने बताया कि बच्ची को देखकर लग रहा था कि बच्ची का जन्म आज सुबह ही हुआ है।पैदा होने के बाद नाभि से नाड़ा भी जुड़ा हुआ था।नाड़ा तक नही कटा हुआ था।उसके सांसे बेहद धीमी चल रही थी।वक्त रहते बच्ची को सफाई कर्मी ने देख लिया ज्यादा देर हो जाती तो नवजात बच्ची को कुत्ते भी नोच सकते थे।