कानपुर के लोगों को अब जल्द ही जाम से मिलेगी निजात : 17 रेलवे क्रासिंग होंगी बंद, बनेगा एलिवेटेड पुल

UPT | कोका कोला क्रासिंग

Nov 07, 2024 21:37

कानपुर शहर वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है।अब आने वाले समय में शहर वासियों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी,क्योंकि शहर के बीच से गुजरने कई रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।

Kanpur News : कानपुर शहर वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है।अब आने वाले समय में शहर वासियों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी,क्योंकि शहर के बीच से गुजरने कई रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से निजात मिल सके। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने टेंडर शुरू करने की भी तैयारी कर ली है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसी माह टेंडर आमंत्रित किए जाने की कोशिश की जा रही है।इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर 994 करोड रुपए खर्च होंगे।

ये क्रासिंग होगी बंद
बता दे कि शहर के अनवरगंज, आईआईटी,कल्याणपुर के बीच रावतपुर,गीता नगर,शारदा नगर,गुरुदेव चौराहा, न्यू सिविल लाइन तेजाब मिल्क कैंपस,जरीब चौकी, गुमटी नंबर 5,कोका-कोला क्रॉसिंग ,श्रम विभाग मोड,गुरुदेव,दलहन अनुसंधान संस्थान, बगिया क्रॉसिंग,पनकी,कल्याणपुर मार्ग,गूबा गार्डन और आईआईटी गेट मिलाकर 17 रेलवे क्रॉसिंग है। इससे 30 लाख आबादी रोजाना जाम से जूझती है। अनवरगंज,मंधाना रेलवे लाइन,जीटी रोड के समानांतर ऐसे में क्रासिंग बंद होने पर जीटी रोड पर यातायात जाम लग जाता है। अनवरगंज फर्रुखाबाद रेल रूट पर रोज 50 से अधिक ट्रेन गुजरती है। इनके आवागमन से क्रासिंग बंद होने पर यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होना है।बीते साल इस प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट तैयार करके रेलवे बोर्ड और नीति आयोग के पास भेजी गई थी।

त्रिशूल के आकार का बनेगा आरओबी
परियोजना मंजूर होने के बाद अब इसी माह टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। काम शुरू होने पर इस रूट की कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया जाएगा। एलिवेटेड के बनने में सबसे बड़ी रुकावट जरीब चौकी पर प्रस्तावित पुल था कई बार इसकी डिजाइन बदली गई अब तय हुआ है कि यहां त्रिशूल के आकार का आरओबी बनाया जाएगा।

Also Read