Jan 18, 2025 17:13
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/historic-initiative-of-municipal-corporation-and-jci-the-mayor-laid-the-foundation-stone-of-mangal-bhawan-to-be-built-for-the-low-income-group-this-facility-will-be-available-61733.html
अल्प आय वर्ग परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर कानपुर नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की ऐतिहासिक व सराहनीय कदम देखने को मिला है।अल्प आय वर्ग के मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर महापौर ने आज शनिवार को बहुप्रतीक्षित "मंगल भवन" का भव्य शिलान्यास किया।
Kanpur News: अल्प आय वर्ग परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर कानपुर नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की ऐतिहासिक व सराहनीय कदम देखने को मिला है।अल्प आय वर्ग के मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर महापौर ने आज शनिवार को बहुप्रतीक्षित "मंगल भवन" का भव्य शिलान्यास किया। यह सामुदायिक भवन/बारात शाला जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों के तहत बनकर तैयार हुआ है। वार्ड 15 बेनाझाबर में 2500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में निर्मित यह भवन 4500 स्क्वायर फीट में फैला है। ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार निर्मित यह भवन पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और आधुनिकता का आदर्श नमूना है।
यह सुविधा होंगी उपलब्ध
बता दें कि यह मंगल भवन का निर्माण करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है।इसका निर्माण जेसीआई मेम्बर्स के सीएसआर फंड से किया गया। इस भवन में भव्य हॉल, आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र, और सौर ऊर्जा के उपयोग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह भवन क्षेत्र के निवासियों के लिए विवाह, समारोह और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में कार्य करेगा।
विकास और जनसेवा का है उत्कृष्ट उदाहरण
इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "मंगल भवन न केवल एक संरचना है, बल्कि यह विकास और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। जेसीआई का यह प्रयास समाज को मजबूत बनाने और अल्प आय वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करने का एक अनुकरणीय कदम है।
2025 में जेसीआई की थीम है जुनून
साल 2025 में जेसीआई की थीम जुनून है, यह जुनून शहर के विकास में नये आयाम गढ़ने का है।जेसीआई वर्ष 2025 की चेयरपर्सन नेहा गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए केआईजेसी के इतिहास और अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल मेम्बर्स की कानपुर के विकास में अपनी भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विकास कार्य में प्रदेश सरकार का हर स्तर पर सहयोग देने का वादा किया। जेसीआई के प्रोजेक्ट एडवाइजर शहर के बड़े उद्योगपति विकास जायसवाल ने ड्रीम कम ट्रू थीम पर बोलते हुए कहा कि अल्प आय वर्ग के लिए मंगल भवन बनाने की सोच जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष की थी लेकिन वह किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो सकी थी, जो कि इस साल मंगल भवन बनने के साथ पूरी होने जा रही है। गोल्डी समूह से एवं जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष आकाश गोयनका ने बताया कि नगर निगम के साथ हुए एमओयू के तहत यह मंगल भवन केवल अल्प आय वर्ग के लोगों को ही मांगलिक कार्यक्रमों के लिए दिया जाएगा। इस सपने को पूरा करने में शहर के कई बड़े औद्योगिक घरानों ने जिनमें कृष्णा हास्पिटल के राघवेंद्र गर्ग, पुरुषोत्तम दास ज्वेल्स के अंबरीश अग्रवाल, गोल्डी समूह के आकाश गोयनका, आरएसपीएल वेल्फेयर फाउंडेशन, एमएचपीएल के पीयूष अग्रवाल, ब्राइट किया से विकास जायसवाल, रहमान ग्रुप से नदीम रहमान, कानपुर प्लास्टिक लिमिटेड के शशांक अग्रवाल जैसे उद्योगपतियों एवं जेसीआई के सदस्यों ने सहयोग किया।
नवंबर माह तक निर्माण होगा पूरा
जेसीआई वर्ष 2025 के प्रेसीडेंट प्रनीत अग्रवाल ने कहा कि मंगल भवन का निर्माण नवंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा और इसकी शुरुआत सामूहिक विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा मंगल भवन एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि अल्प और कमजोर वर्ग द्वारा देखा जाने वाला एक सपना है। इस सपने को साकार करने का वीणा जेसीआई ने उठाया है। जेसीआई की वीपी कम्यूनिटी निहारिका गुप्ता ने बताया कि मंगल भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर माननीय महापौर प्रमिला पाण्डेय को 1.75 करोड़ रुपये की चेक सौंपी गई है ताकि इस मंगल कार्य में धन का अभाव न हो सके।
जेसीआई का शहर के विकास में योगदान
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल, जो 1982 से शहर के विकास में योगदान दे रहा है, ने ब्लड बैंक, बच्चों के लिए आधुनिक स्कूल, स्मार्ट शेल्टर होम और चौराहों के सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। मंगल भवन विकास की इस श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो शहर के सामाजिक और भौतिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मंगल भवन के शिलान्यास ने कानपुर में एक नई शुरुआत की बुनियाद रखी है।