Jan 18, 2025 12:57
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/in-an-attempt-to-rob-sbi-bank-a-young-man-entered-the-bank-with-a-weapon-attacked-bank-employees-with-a-knife-and-got-injured-police-arrested-61666.html
यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट के प्रयास की घटना का मामला सामने आया है। जहां हथियार बंद एक बदमाश ने आज शनिवार को दिनदहाड़े एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक को लूटने का प्रयास किया।हालांकि बैंक कर्मियों ने सूझबूझ दिखाकर बदमाश को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट के प्रयास की घटना का मामला सामने आया है। जहां हथियार बंद एक बदमाश ने आज शनिवार को दिनदहाड़े एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक को लूटने का प्रयास किया।बैंक में लुटेरे की जानकारी मिलने पर दौड़े बैंक मैनेजर और कैशियर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो लुटेरे ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद बैंक परिसर में चीख पुकार मच गई। हालांकि बैंक कर्मियों की बहादुरी के चलते सभी ने मिलकर बदमाश को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया।
हथियारबंद युवक बैंक में घुसा
जानकारी के मुताबिक पतारा कस्बा स्थित SBI बैंक मैनेजर बीरेंद्र ने बताया कि रोज की तरह आज शनिवार को सुबह बैंक खोली बैंक में उनके साथ कैश अफसर प्राण नाथ शुक्ला, सिक्यॉरिटी गार्ड सुनील कुमार, एसोसिएट सपना कुमारी मौजूद थे। तभी बैंक में एक युवक हाथ में देशी तमंचा और चाकू लेकर घुसा। इस दौरान बैंक में तैनात गार्ड ने युवक के हाथ में देशी तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया। इस दौरान लूट करने आए युवक और बैंक के गार्ड के बीच हाथपाई शुरू हो गई। यह देखकर बैंक मैनेजर बीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैश अफसर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से बैंक मैनेजर और कैश अफसर समेत सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बैंक मैनेजर और कैश अफसर कानपुर निजी अस्पताल गए है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।