Jan 18, 2025 07:22
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/recovering-rs-4-crore-in-the-name-of-various-projects-the-criminals-absconded-police-started-searching-for-the-accused-know-how-the-incident-was-carried-out-61603.html
कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में एक बार फिर से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहा तीन शातिरों ने ई बाइक के व्यापार और क्रिप्टो करेंसी में व्यापारी और कई लोगों से निवेश कराकर चार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर ली।जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Kanpur News: कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में एक बार फिर से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहा तीन शातिरों ने ई बाइक के व्यापार और क्रिप्टो करेंसी में व्यापारी और कई लोगों से निवेश कराकर चार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित का आरोप है, की रूपये वापस मांगने पर आरोपी मोबाइल बंद करके भाग निकले। ठगी की जानकारी होने पर अब मामले में 15 दिन बाद बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पीड़ित ने दी जानकारी
आवास विकास हंसपुरम निवासी अनिल कुमार के अनुसार विभिन्न प्रोजेक्टों के नाम पर धोखाधडी करके उन लोगों व आम जनता के करोड़ों रुपये हड़प लिए गए। उनके अनुसार बर्रा विश्वबैंक स्थित चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी जिसके डायरेक्टर शिव प्रताप सिंह निवासी रतनपुर है, उनके बताए अनुसार तथा विश्वास पर अपनी गाढ़ी कमाई का धन जमा किया। बताया कि कम्पनी के मुख्यकर्ता धर्ता शिव प्रताप सिंह व सौरभ सिंह थे।
जो तरह तरह की योजनाओं को प्रमोट कर वर्ष 2022 से धीरे-धीरे अपनी पत्नी पूनम सिंह और अन्य द्वारा एल्गोट्रेड, चिप्सकेव ऑटोमोबाइल्स ई-कमर्सबमचक.कॉम, ग्रोमोर, क्रिप्टोप्रोजेक्ट, जैसी लोक लुभावनी योजनाएं बनाकर उन लोगों के सामने प्रस्तुत की। इसी तरह अन्य लोगों को भी विश्वास में लेकर भिन्न भिन्न योजनाओं में लगभग 4 करोड़ रुपया जमा कराया तो । सोच के विपरीत लाभ प्राप्त होने का विश्वास तथा सम्पूर्ण धन अलग अलग खातों में जमा कर विश्वास बढ़ गया।
फ़ोन बंद कर फरार हुए आरोपी
आरोप है कि शिव प्रताप सिंह व पूनम सिंह ने योजनाएं इस प्रकार प्रस्तुत की कि इनके विश्वास में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों व मित्रों का भी पैसा उक्त योजनाओं में लगवा दिया कभी संदेह नहीं हुआ कि सौरभ सिंह, शिव प्रताप सिंह व पूनम सिंह ने अत्यधिक धनराशि प्राप्त करने के उद्देश्य से साजिशन ये धन जमा कराया। उन लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने लगा तो अपने रूपये वापस मांगे। इस पर आरोपी ने फिर नए बहाने बनाकर भुगतान करने में टाल मटोल शुरू कर दी तथा अपने फोन बन्द कर अचानक फरार हो गए।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा के अनुसार कार्यालय के नीचे दो स्कूटी खड़ी है।आरोपियों ने जिससे कार्यालय के नीचे कमरा लिया था,उनको भी लालच देकर निवेश कराया है।उनके भी ढाई लाख रुपए फसे है।साथ ही आरोपियों के घरों के पते भी गलत है।रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही है।