Nov 27, 2024 08:01
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/police-arrested-two-agents-who-sent-youth-to-myanmar-in-the-name-of-job-sent-them-to-jail-52113.html
कानपुर के कल्यानपुर इलाके में रहने वाले युवक को नौकरी के नाम पर थाईलैंड भेजने की जगह कुछ मानव तस्करों ने युवक को थाईलैंड की जगह म्यांमार के जंगल भेज दिया था।जिसके बाद युवक के फोन करने पर परिजनों ने कल्यानपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमे पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो मानव तस्करों को गिरफ़्तार किया है।
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की कल्याणपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बीते दिनों एजेंटों ने नौकरी के नाम पर युवक को थाईलैंड भेजने की जगह म्यांमार के जंगलों में भेज कर लाखों रुपए की ठगी की थी।इसके बाद युवक ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। वही घटना के बाद पुलिस नौकरी पर भेजे जाने वाले एजेंटो की तलाश में लगी थी।जिसके बाद पुलिस ने अब दो एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।क्राइम ब्रांच के साथ कल्यानपुर पुलिस ने पंजाब में दबिस देकर आरोपितों को दबोचा है।
दो एजेंटो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरी सिंह की बगिया में रहने वाले राजेंद्र सिंह का छोटा बेटा थाईलैंड में नौकरी के नाम पर दिवाली को घर से निकला था।इसके बाद उसने म्यांमार में फंसने की बात घर वालों से कही थी। इस मामले में पीड़ित के भाई दीपेंद्र ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और कल्यानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब में छापेमारी कर फरीदकोट के संदीप शर्मा और अमृतसर के करनदीप सिंह को गिरफ्तार किया।वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि दुबई में बैठे एक एजेंट ने अवैध कागजों के जरिए शिवेंद्र को थाईलैंड से म्यांमार भेजा था और आरोपियों ने ये भी बताया कि युवक अपनी मर्जी से गया था।शिवेंद्र की संदीप से दिल्ली में ही मुलाकात हुई थी।
डीसीपी वेस्ट ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। युवक अपनी मर्जी से नौकरी करने के लिए गया था।उसकी लगातार घर वालों से बातचीत हो रही है। एजेंट लगातार लोगों को नौकरी के नाम पर बाहर भेज रहे हैं।