सामूहिक नकल: कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों में सामूहिक नकल मामलें में प्रबंधकों ने दाखिल किया लिखित जवाब, CSJMU ने जारी किया था नोटिस

UPT | परीक्षा

Nov 26, 2024 15:00

छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने सामूहिक नकल को लेकर कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने लिखित जवाब दाखिल किए हैं। जिसमें सामूहिक नकल की बात को नकारा गया है।

Short Highlights
  • CSJMU ने सामूहिक नकल को लेकर 73 कॉलेजों को नोटिस जारी किया था।
  • डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने दाखिल किया लिखित जवाब।
  • डिग्री कॉलेजों के प्रबंधकों ने आरोपों को बताया निराधार।
Kanpur News: यूपी के कानपुर की छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ने इटावा,औरैया समेत कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों को सामूहिक नकल को लेकर नोटिस जारी किया था। सामूहिक नकल के आरोपों में जारी की गई नोटिस के जवाब में डिग्री कालेजों प्रबंधकों ने महाविद्यालयों को निर्दोष बताया है। प्रबंधकों ने सीएसजेएमयू परीक्षा नियंत्रक को लिखित जवाब दाखिल किया है।

छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार और सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी से मिलकर लिखित जवाब दिए हैं। इसमें प्रबंधकों ने कॉलेज में सामूहिक नकल होने की बात को नाकारा है। सीएसजेएमयू से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया के 73 कालेजों में सामूहिक नकल मिली थी।

प्रबंधकों ने रखा अपना पक्ष 
सीएसजेएमयू प्रशासन ने सभी 73 कालेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस पर सोमवार को कई कॉलेजों के प्रबंधकों ने स्वयं परीक्षा नियंत्रकों से मिलकर अपना पक्ष रखा। वहीं यूपी के स्ववित्तपोषित डिग्री कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने भी अपने सदस्यों के साथ मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सामूहिक नकल पर जारी किया था नोटिस 
परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि प्रबंधकों ने अपना पक्ष रखा है। लेकिन इस मामले की जांच कराई जाएगी। कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों में सामूहिक नकल की सूचनाएं मिल रहीं थीं। इसके साथ ही ठेके में लेकर नकल कराने की बात भी सामने आई थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था।

Also Read