Kanpur News : छठ पूजा घाटों पर आज पहुंचेंगी महिलाएं, आस्था का उमड़ेगा सैलाब

UPT | छठ पूजा तैयारी

Nov 07, 2024 18:50

भोजपुरी व पूर्वांचल समाज द्वारा नहर,तालाब,नदी किनारे घाटों पर मनाए जाने वाला महापर्व छठ पूजा के लिए आज शाम से आस्था का सैलाब उमड़ेगा।जिसके लिए छठ पूजा समिति द्वारा और नगर निगम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है।

Kanpur News: भोजपुरी व पूर्वांचल समाज द्वारा नहर,तालाब,नदी किनारे घाटों पर मनाए जाने वाला महापर्व छठ पूजा के लिए आज शाम से आस्था का सैलाब उमड़ेगा।जिसके लिए छठ पूजा समिति द्वारा और नगर निगम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। छठ मैया की पूजा और भगवान सूर्य की उपासना के लिए घाट बनकर तैयार हो गए है। छठ महा पर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना किया गया था जिसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।

अर्घ्य देकर परिवार की सलामती की मांगेगी दुआ
छठ महापर्व पर के तीसरे दिन नहर,तालाब,नदी या बनाए गए कृत्रिम तालाब किनारे घाट पर व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ डाला में पूजन सामग्री के रूप में नारियल,नींबू,बड़ा वाला नींबू, केला, सेव, नारंगी, खीरा, गन्ना, ठेकुआ, चावल का लड्डू, बताशा, पान सुपारी, मेवा मिठाई, माला व अन्य सामग्री चढ़ाया जाता है।उक्त पूजा सामग्री को सामर्थ के आधार पर सूप में रखा जाता है और उसे लेकर नदी किनारे पहुंचती है।वहां मौके पर स्नान कर व्रती सूप के साथ खड़ी होगी।इसके बाद अस्त होते ही सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पुत्र व परिवार की सलामती की दुआ मांगेंगी। इसके बाद पूजन सामग्री से भरे डाले के साथ घर वापस आ जाएंगी।

समिति द्वारा की गई विशेष व्यवस्था
छठी मैया और भगवान सूर्य की उपासना के लिए नहर किनारे घाट की भव्य सजावट की गई है। यहां पर बनाई गई वेदी पर ईख और पूजा सामग्री रखकर छठी मैया की पूजा करती है। घाट पर छोटे-छोटे बच्चे खुशी में आतिशबाजी करते हैं और घाट पर व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ पहुंचती हैं।संध्याकालीन अर्घ्य के लिए छठ पूजा समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

Also Read