अग्निवीर भर्ती : लखनऊ में युवाओं ने दिखाया दमखम, 13 जिलों के प्रतिभागियों को मिल रहा अवसर, दलालों को लेकर किया सचेत

UPT | अग्निवीर भर्ती

Jan 10, 2025 12:46

अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के दलालों और अनाधिकृत व्यक्तियों से सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी असुविधा की स्थिति में उम्मीदवार भर्ती कार्यालय, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। एएमसी स्टेडियम के बाहर मिलिट्री पुलिस तैनात की गई है।

Lucknow News : राजधानी में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस भर्ती को लेकर युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है। भयंकर सर्दी, कोहरे और शीतहरल की मार के बीच युवाओं के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार शाम से ही शुरू हो गया। देर रात तक शहर में विभिन्न स्थानों पर युवा सर्दी से बचने की कोशिश करते नजर आए। कई युवाओं ने प्लेटफार्म और खुले में रात गुजारी और फिर तय समय पर भर्ती स्थल पहुंचे। 

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दिया जा रहा अवसर
भर्ती रैली 22 जनवरी तक आयोजित होगी, जिसमें 13 जिलों के 10 हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने की संभावना है। जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिए गए थे। इसके बाद अब रैली का आयोजन एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में किया जा रहा है। स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ सहित अन्य फिजिकल टेस्ट शुरू किए गए हैं।



13 जिलों के अभ्यर्थी ले रहे हिस्सा
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से लगभग 10,000 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। रैली में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, कार्यालय सहायक, और ट्रेड्समैन के पदों के लिए उम्मीदवार अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
शामिल जिलों की सूची : लखनऊ, औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, और फतेहपुर।

भर्ती रैली का विस्तृत शेड्यूल
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए अलग-अलग तारीखों में विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
  • 10 जनवरी : कानपुर नगर (कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील)।
  • 11 जनवरी : फ़तेहपुर और गोंडा जिले की तहसीलें।
  • 12 जनवरी : कन्नौज और हमीरपुर जिले की तहसीलें।
  • 13 जनवरी : लखनऊ और उन्नाव जिले की तहसीलें।
  • 14-19 जनवरी : अन्य तहसीलों के लिए भर्ती प्रक्रिया (टेक्निकल, ट्रेड्समैन और सहायक)।
अग्निवीर बनने की प्रक्रिया
भर्ती रैली में उम्मीदवारों को कड़ी शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
  • 1600 मीटर दौड़ : यह पहला चरण है, जिसमें समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी करनी होती है।
  • लॉन्ग जंप और पुल-अप्स : सफल अभ्यर्थियों को 9 फीट की लॉन्ग जंप और पुल-अप्स में हिस्सा लेना होता है।
  • शारीरिक माप : अंतिम चरण में सीने की चौड़ाई और शरीर की लंबाई की जांच होती है।
इन बातों का रखें ध्यान
  • अभ्यर्थियों को रात 2 बजे एएमसी स्टेडियम गेट पर रिपोर्ट करनी है। 
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, और पैन कार्ड साथ लाने होंगे।
  • स्टेडियम के बाहर अभ्यर्थियों और अभिभावकों के लिए ठहरने की व्यवस्था नहीं होगी।
  • अंदर पानी, खानपान, और बैठने की सीमित व्यवस्था होगी।
अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की सलाह
अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के दलालों और अनाधिकृत व्यक्तियों से सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी असुविधा की स्थिति में उम्मीदवार भर्ती कार्यालय, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। एएमसी स्टेडियम के बाहर मिलिट्री पुलिस तैनात की गई है। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाया जा रहा है, ताकि कोई जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।

Also Read