कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत : अजय राय ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, बोले- सहयोग के बावजूद की जा रही गलत बयानबाजी

UPT | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Dec 20, 2024 15:07

अजय राय ने कहा कि कार्यालय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिनके बयान पुलिस लेना चाहती है हम उस प्रक्रिया में भी सहयोग कर रहे हैं। जबकि सच यह है कि कई ऐसे लोग जो घटना के समय मौजूद ही नहीं थे। उनके भी बयान पुलिस लेना चाहती है हमने उनकी इस बात को भी मानते हुए सहयोग किया।

Lucknow News : कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता की मौत के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस जांच को लेकर चल रही खबरों पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को अजय राय की ओर से कांग्रेस पार्टी ने लिखित बयान जारी किया। अजय राय ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों से ज्ञात हुआ है कि स्वर्गीय प्रभात पांडेय की मौत की जांच कर रहे पुलिस दल ने कांग्रेस पार्टी पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जो निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। 

अड़चनों के बावजूद अंत्येष्टि में हुए शामिल 
अजय राय ने कहा कि प्रभात पांडेय कांग्रेस परिवार के सदस्य थे। उनके आकास्मिक निधन का हमें गहरा अफसोस है। मैं स्वयं पुलिस की पैदा की गई अड़चनों के बावजूद उनके अंत्येष्टि संस्कार शामिल हुआ। हमारे राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय प्रभात पांडेय को श्रद्धासुमन अर्पित किया।



कई कार्यकर्ताओं को आईं चोटें
अजय राय ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे धरने में पुलिस बर्बरता के कारण उन्हें स्वयं और अविनाश पांडेय के साथ कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं और प्रभात पांडेय की मौत हुई है। कांग्रेस पार्टी ने स्वयं सबसे पहले उनकी मौत की जांच की मांग उठाई। प्रदेश सरकार से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये व परिवार में एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया गया है। 

पुलिस जांच में कर रहे सहयोग
उन्होंने कहा कि हम घटना के पहले दिन से ही जांच में सहयोग कर रहे हैं और पुलिस द्वारा कही गई बातों को सही मान रहे हैं। घटना की मध्यरात्रि में पुलिस द्वारा घटना स्थल देखने की इच्छा जताई गई जिसे हमने तुरंत स्वीकार लिया, पुलिस ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया और उसे सील करने की बात कही, हमने उनकी उस बात को भी स्वीकार किया। राय ने कहा कि घटना के दिन शाम को ही पुलिस पेनड्राइव में सीसीटीवी की सभी रिकॉर्डिंग ले जा चुकी थी। मगर उसके बाद भी उन्होंने रात्रि में डीबीआर ले जाने की इच्छा जताई और हमने सहयोग करते हुए उन्हें डीबीआर सौंप दिया। 

घटना के समय नहीं मौजूद लोगों का बयान लेना चाहती है पुलिस
अजय राय ने कहा कि कार्यालय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिनके बयान पुलिस लेना चाहती है हम उस प्रक्रिया में भी सहयोग कर रहे हैं। जबकि सच यह है कि कई ऐसे लोग जो घटना के समय मौजूद ही नहीं थे। उनके भी बयान पुलिस लेना चाहती है हमने उनकी इस बात को भी मानते हुए सहयोग किया। अजय राय ने कहा कि पुलिस मीडिया में जिस बात का झूठ फैला रही है, उसका सच यह है कि स्वर्गीय प्रभात पांडेय बेहोशी की हालत में जहां मिले वहां टेंट हाउस से लाये हुए गद्दे बिछे हुए थे। जिसे प्रभात को अस्पताल भेजने के बाद टेंट हाउस वाला आकर एक रूटीन प्रक्रिया के तहत लेकर चला गया। क्योंकि, तब तक इस बात का इल्म नहीं था कि इस तरह का कोई हादसा हो जाएगा। प्रभात पाण्डेय की मृत्यु की खबर मिलते ही हमने सभी चीजों को यथावत छोड़ दिया और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया। कांग्रेस पार्टी कानून और संविधान में विश्वास रखने वाली पार्टी है। हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहे हैं, मगर पुलिस योगी सरकार के दबाव में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनैतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। 

पुलिस दबाव में राजनीतिक रंग देने में लगी
अजय राय ने कहा कि साफ जाहिर है कि एक अधूरी जांच में जिस तरीके से मीडिया में जानबूझकर पुलिस बातों को प्रचारित कर रही है, वह किसी दबाव में काम कर रही है। अजय राय ने कहा कि पुलिस बर्बरता के कारण प्रभात पांडेय की मृत्यु हुई है और पुलिस अपना गिरेबान बचाने और योगी सरकार इसे राजनीतिक रंग देने की मंशा से काम कर रही है। हम इसकी घोर भर्त्सना करते हैं और एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

Also Read