Lucknow News : पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में छलका रहे थे जाम, फोटो वायरल होने पर दरोगा निलंबित

UPT | शराब पार्टी के मामले में दरोगा निलंबित।

Jan 19, 2025 12:44

महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में शराब पार्टी होने का मामला सामने आया है। शराब पार्टी का एक फोटो वायरल हुआ। डीसीपी मुख्यालय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।

Lucknow News : महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में शराब पार्टी होने का मामला सामने आया है। शराब पार्टी का एक फोटो वायरल हुआ। इसमें दरोगा अमित कुमार श्रीवास्तव दफ्तर के अंदर टेबल पर पूरा इंतजाम कर शराब पीते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने पर डीसीपी मुख्यालय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। शराब पार्टी में कौन-कौन शामिल था, इसकी भी जांच जा रही है।

पुलिस मुख्यालय के कमरा नंबर-57 का फोटो
एसीपी ऑफिस अभिनव को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वायरल फोटो पुलिस मुख्यालय के कमरा नंबर-57 का है। इसमें वहां तैनात दरोगा (लिपिक) अमित कुमार की टेबल पर शराब की बोतल और गिलास रखा हुआ था। वह बिना किसी खौफ के कार्यालय में शराब पी रहे हैं। हालांकि यह फोटो काफी साल पुराना बताया जा रहा है। 



दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद 16 जनवरी को डीसीपी मुख्यालय ने दरोगा अमित कुमार को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी। 

Also Read