UPPCL : मध्यांचल में विजिलेंस ने 55 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, 10 कटियाबाजों पर एफआईआर दर्ज 

UPT | विजिलेंस ने 55 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Jan 18, 2025 19:19

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रवर्तन टीमों ने विभिन्न जनपदों में 50 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी। 10 कटियाबाजों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

Lucknow News : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रवर्तन टीम का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने शनिवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 50 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी। एफआईआर दर्ज करवाकर सभी के कनेक्शन काट दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने दुबग्गा के बेगरिया में रूही लोधी पत्नी सतेन्द्र लोधी के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जांच करने पर पता चला कि ब​काया बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया गया है। इसके बाद से एलटी लाइन से कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।

रायबरेली-उन्नाव, अम्बेडकर नगर में पकड़ी बिजली चोरी
अंकिता सिंह ने बताया कि रायबरेली में प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक बद्री प्रसाद ने बछरांवा में साधू खेड़ा कसरावां में रोली पत्नी सुधाकर चौधरी के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा उन्नाव में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने विद्युत चेकिंग के दौरान नवाबगंज में सदर बाजार निवासी श्याम कुमार गुप्ता को मीटर से पहले केबिल काटकर छह किलोवाट बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इसी तरह अम्बेडकर नगर में आमादरवेशपुर खास में रहने वाले राजबलि विश्वकर्मा के घर में  पांच किलोवाट और शाहजहांपुर के बिहारीपुर गांव में प्रतिपाल सिंह के यहां पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। 



इन ​जिलों में भी पकड़े बिजली चोर  
इसके अलवा अमेठी में तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। बसन्तपुर जगेशरगंज में धर्मराज पाण्डेय के घर में नौ ​किलोवाट, जामों में ग्राम पूरे बाल गोविन्द तिवारी निवासी प्रभात तिवारी और अशोक कुमार के घर में पांच-पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। सुलतानपुर में ईशीपुर चांदा के रहने वाले राम शिरोमणि और मालापुर में हरिला गुप्ता को पांच-पांच किलोवाट बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

Also Read