Lucknow News : प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत, तीन टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 06, 2025 09:43

अतुल के अनुसार, 28 दिसंबर को उनकी सास की मृत्यु के बाद उन्हें पैसों की आवश्यकता हुई। उन्होंने बकाया 10 लाख रुपये लौटाने के लिए नरेंद्र से संपर्क किया। लेकिन, नरेंद्र ने टालमटोल की और अंत में पैसे देने से इनकार कर दिया।

Lucknow News : शहर के बीबीडी इलाके के हासेमऊ में रविवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर पर 10 लाख रुपये के विवाद को लेकर पांच राउंड फायरिंग की गई। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। प्रॉपर्टी डीलर अतुल कुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर नरेंद्र नाथ शुक्ला, सावंत देव शुक्ला और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन खोखे बरामद, फोरेंसिक टीम ने की जांच
घटना के तुरंत बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से तीन खोखे बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मोहल्ले में डर का माहौल बना दिया।



2024 में खरीदी गई प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद
अतुल मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने नरेंद्र और सावंत की मदद से एक प्लॉट खरीदा था। इसके बाद उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ महीने पहले नरेंद्र ने 49 लाख रुपये उधार मांगे थे। अतुल ने यह रकम दी, जिसमें से 39 लाख रुपये वापस किए गए, लेकिन 10 लाख रुपये बकाया रह गए।

रुपये लौटाने से मना करने पर बिगड़ा मामला
अतुल के अनुसार, 28 दिसंबर को उनकी सास की मृत्यु के बाद उन्हें पैसों की आवश्यकता हुई। उन्होंने बकाया 10 लाख रुपये लौटाने के लिए नरेंद्र से संपर्क किया। लेकिन, नरेंद्र ने टालमटोल की और अंत में पैसे देने से इनकार कर दिया।

गाली-गलौज और दरवाजा तोड़ने का आरोप
रविवार रात को नरेंद्र, सावंत और उनके कुछ साथियों ने अतुल के घर पर धावा बोल दिया। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। जब अतुल ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के दौरान अतुल किसी तरह से बाल-बाल बच गए। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी।

तीन टीमें जांच में जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह और एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में नरेंद्र, सावंत और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

Also Read