Lucknow News : नाका में लॉज के कमरे में मिला हरियाणा के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

UPT | लॉज में मिला हरियाणा के युवक का शव।

Jan 07, 2025 20:39

राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में मंगलवार शाम एक लॉज के कमरे में युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में मंगलवार शाम एक लॉज के कमरे में युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक हरियाणा का रहने वाला था। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

कुर्सी पर मृत मिला युवक
पुलिस के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मयंक अरोड़ा (33) पुत्र दिनेश अरोड़ा छह जनवरी की शाम किसी काम से लखनऊ आए थे। वह चारबाग के नाका स्थित सुशील लॉज में ठहरे थे। उन्हें मंगलवार दोपहर 12 बजे चेक आउट करना था। जब समय होने पर उन्होंने लॉज नहीं छोड़ा, तो कर्मचारियों ने दरवाजा खट-खटाकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम को दोबारा बुलाने पर भी कोई उत्तर न मिलने पर होटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नाका पुलिस को कमरा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोलने के बाद पुलिस को अंदर युवक का शव मिला।



कुर्सी पर मृत मिला युवक
एसएचओ नाका के अनुसार, युवक कुर्सी पर मृत पाया गया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक को मौत की वजह माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Also Read