किसान रमेश ने बताया कि एक हेक्टेयर में बैंगन की फसल की पहली कटाई में 400 कुंतल बैंगन का फल प्राप्त होता है। यह मात्रा बढ़ भी सकती है। एक हेक्टेयर में बैंगन की खेती पर करीब दो लाख रुपये खर्च आता है, लेकिन औसत पैदावार लागत से 10 गुना या उससे भी अधिक मुनाफा देती है। बैंगन की खेती एटीएम फसल है जिसे 2-3 दिन इंतजार ...