Raebareli News : रफ्तार का कहर, महाकुंभ से लौट रहे परिवार के चार लोग जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Jan 15, 2025 10:16

रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो...

Raebareli News : रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुूताबिक, हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज में हुआ है।। गोमती नगर लखनऊ निवासी राधेश्याम यादव प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। उनकी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे चल रही गाड़ी में घुस गई। गाड़ी में लगे एयर बैग खुल गए, लेकिन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read