संगम तब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी : हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद अखिलेश यादव का बयान

UPT | संगम जाने के सवाल पर अखिलेश यादव का बयान

Jan 15, 2025 14:56

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ और गंगा स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “गंगा कोलकाता तक बहती है, जो जहां चाहे, गंगा में डुबकी लगा सकता है। हर स्थान का अपना महत्व है। कल मैं हरिद्वार में था और मकर संक्रांति के अवसर पर डुबकी लगाई।” प्रयागराज जाने के सवाल पर उन्होंने कहा

Short Highlights
  • अखिलेश यादव ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान
  • संगम स्नान पर जाने की बात को लेकर दिया बड़ा बयान
  • संगम तब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी
Lucknow News : मकर संक्रांति के मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। उसके बाद से उनके गंगा स्नान के राजनीतिक अर्थ निकाले जाने लगे हैं। वहीं उन्होंने संगम स्नान पर जाने की बात को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा की संगम तब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी।

संगम में डुबकी कब लगाएंगे अखिलेश
इस समय प्रयागराज में महाकुंभ जारी है, वहीं दूर-दूर से लोग अमृत स्नान के लिए आ रहे है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ और गंगा स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी कोलकाता तक बहती है, और जो भी व्यक्ति गंगा में डुबकी लगाना चाहता है, वह इसे कहीं भी कर सकता है, क्योंकि हर स्थान का अपना धार्मिक महत्व है। इसके अलावा, अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि वे कल हरिद्वार में थे और मकर संक्रांति के दिन वहां डुबकी लगाई थी। जब उनसे पूछा गया कि वह कब संगम में डुबकी लगाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह संगम तभी जाएंगे, जब मां गंगा उन्हें बुलाएंगी।


दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बयान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन अखंड है और इसके गठन के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि जो स्थानीय पार्टी जहां मजबूत है, उसे गठबंधन का समर्थन मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) मजबूत है, इसलिए समाजवादी पार्टी ने AAP को अपना समर्थन दिया है। अखिलेश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना है, और जब उद्देश्य एक है, तो झूठ-सच का सवाल नहीं उठता।
उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आयोजन पर कहा कि यह हमारे हिन्दू परंपरा का हिस्सा है और हजारों सालों से होता आया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार आयोजन की कमियों पर ध्यान देगी और उचित इंतजाम करेगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि महाकुंभ में साधु-संतों को देखना एक दुर्लभ अवसर होता है, क्योंकि वे पूजा-पाठ और साधना करने के लिए आते हैं, और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Also Read