सिपाही ने महिलाओं की फोटो एडिट कर ब्लैकमेल किया : मांगे रुपये, गिरफ्तार आरोपी निलंबित, जानें क्यों उठाया गलत कदम

UPT | पुलिस हिरासत में आरोपी।

Jan 11, 2025 13:01

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली घटना हुई। एक सिपाही ने बैंक लोन की किस्त चुकाने के लिए महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। पीड़िता की शिकायत पर जांच में सिपाही दोषी पाया गया। उसे हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया गया है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, एक ओर जहां पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है वहीं हरदोई पुलिस के एक सिपाही की करतूत से महकमा शर्मसार हुआ है। सिपाही ने बैंक लोन की क़िस्त जमा करने के लिए महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर उनको भेजते हुए रुपये की मांग की और ना देने पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और जब जांच हुई तो फोटो भेजने वाला सिपाही निकला, जिसे हिरासत में लिया गया है। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।


वाट्सएप नम्बर पर अश्लील फोटो बनाकर भेजा दरसल शुक्रवार को एक महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके वाट्सएप नम्बर पर किसी ने उसका अश्लील फोटो बनाकर भेजा और उससे रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता का केस दर्ज करते हुए साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो वह नम्बर हरदोई में तैनात सिपाही विनय कुमार का निकला जो मूल रूप से गोंडा जिले के थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज के आदमपुर गांव का निवासी है। 
तत्काल कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए सिपाही से जब पूछताछ शुरू की तो कारण जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए। दरसल सिपाही ने बताया कि उसने बैंक से लोन लिया था जिसकी समय से किस्त नहीं दे पा रहा था इसी के चलते उसने महिला की अश्लील बनाई और उसे भेजकर रुपये की मांग की।

ये भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एप्पल सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा, गंगा स्नान से भारतीय संस्कृति को सलाम

Also Read