राहुल गांधी पर एफआईआर : अखिलेश यादव ने सरकार को माफी की सलाह दी, कहा- विवाद को स्पीकर से हल करना चाहिए

UPT | अखिलेश यादव

Dec 20, 2024 13:39

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है...

Lucknow News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "गांव-गांव में बाबा साहब को पूजने वाले लोग हैं, और इस मामले में सरकार को माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए। माफी मांगने वाला व्यक्ति बड़ा होता है।

बीजेपी का सोचा समझा मॉडल है
अखिलेश यादव ने कहा कि विवाद को स्पीकर के पास सुलझाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा क‍ि बीजेपी का एक सोचा-समझा मॉडल है। वह पहले असंवैधानिक और गैरकानूनी काम करते हैं और फिर अगर आप विरोध करते हैं, तो शासन और प्रशासन से आपके खिलाफ कार्रवाई कराते हैं।

लोग आंबेडकर को पूजते हैं
कन्नौज सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर न सिर्फ समाजवादियों, बल्कि सभी वर्गों के लिए पूजनीय हैं। "आप किसी भी गांव में जाएं, लोग बाबा साहेब को भगवान की तरह पूजते हैं। इस तरह की भाषा गलत है और अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। 

स्पीकर से की मुलाकात
राहुल गांधी पर एफआईआर के मामले पर अखिलेश ने कहा कि मैंने इसको लेकर स्पीकर से मुलाकात की । संसद परिसर में स्पीकर सुप्रीम होता है। अब सोचिए आप बीजेपी के लोग स्पीकर के ऊपर भी चले गए। यह लोकसभा का परिसर है। हम स्पीकर के पास बैठक मुद्दे को सुलझा सकते हैं। 

Also Read