Lucknow News : कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने की मारपीट, विश्वविद्यालय प्रशासन मौन

UPT | प्रदर्शन कर रहे छात्र

Apr 18, 2024 10:53

राजधानी लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एसएफआई के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे जिस दौरान सुरक्षा कर्मियों से उनकी झाड़ आप हुई और सुरक्षाकर्मियों ने एक छात्रा को बेरहमी से पीटा...

Lucknow : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट करना चाह रहे थे कुलपति आवास का घिराव सिक्योरिटी से हुई झाड़ आप सुरक्षा कर्मियों ने छात्र को बुरी तरह पीटा।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अक्सर छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच चलने वाली नोंकझों की कहानी अब आम हो गई है एक बार फिर से बीबीएयू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति के घर का घिराव करना चाहा जहां सुरक्षा कर्मियों से उनकी झड़प हो गई इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी इस बात से गुस्साए सभी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला- SFI के छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को कार्यक्रम के लिए छात्रों को साउंड ले जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि बुधवार को रामनवमी पर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में साउंड ले जाने दिया गया यह बात जब छात्रों तक पहुंची तो छात्रों के एक गुट इस पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन करने लगा। छात्र जब प्रदर्शन करने कुलपति की आवास के बाहर पहुंचे तब वहां मौजूद प्राइवेट सुरक्षा गार्ड और उनके सुपरवाइजर ने छात्रों के साथ गलत बताओ किया और छात्रों व सुरक्षा कर्मियों के बीच नोक झोक शुरू हो गई। छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने एक छात्रा को जमकर पीटा जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साधी चुप्पी- कुलपति आवाज घेराव के दौरान हुई मारपीट के बाद छात्रों में और भी रोज जागृत हो गया जिसके बाद अन्य छात्र भी वहां पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे इस पूरे मामले पर जब उत्तर प्रदेश टाइम्स की टीम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने की कोशिश किया तो प्रशासन की तरफ से कुछ भी कहने से मना कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ हुई इस बर्बरता की कोई सुनवाई नहीं की जा रही।

Also Read