Raebareli Road Accidents : रायबरेली में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

UPT | हादसे के बाद का हाल

Nov 22, 2024 11:33

रायबरेली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Raebareli News : रायबरेली में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। पहली घटना लालगंज इलाके में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर की थी, जिसमें एक ट्रक क्लीनर की मौत हो गई। वहीं, सलोन में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।  

पहली घटना
पहली घटना में लालगंज थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव के पास देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से खलासी सत्यनाम रावत पुत्र स्वामीदीन निवासी बिबियापुर हैदरगढ़ जिला बाराबंकी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रक चालक सूरज पुत्र रूप लाल यादव, राम तीरथ, सच्चिदानंद व एक अन्य शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


दूसरी घटना
वहीं सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई पनाह नगर के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गईं। गुरुवार की देर शाम जाहिद अली पुत्र रसूल बख्श  (38 वर्ष) निवासी पुरवा मजरा मटका सलोन अपनी पत्नी व एक अन्य महिला के साथ शादी में गए थे। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। जिसमें जाहिद अली उनकी पत्नी मेहरुन निशा (30 वर्ष ) व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक का सवार एररौ निवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जाहिद अली को मृत घोषित कर दिया। तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : झांसी में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई ईको कार, दो की मौत, पांच घायल

Also Read