Lucknow News : तेज रफ्तार बस की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार

UPT | तेज रफ्तार बस की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत

Jan 16, 2025 21:52

राजधानी के दुबग्गा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा नवीन सब्जी मंडी के गेट नंबर दो के पास हुआ।

Lucknow News : राजधानी के दुबग्गा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा नवीन सब्जी मंडी के गेट नंबर दो के पास हुआ, जहां युवक डिवाइडर पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात बस ने उसे टक्कर मार दी।

आरोपी बस चालक की तलाश जारी
दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया की हादसे में गंभीर रूप से घायल असरफ को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ठाकुरगंज के बरौरा का निवासी है। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी बस चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



पल्लेदारी का काम करता था युवक
पुलिस के अनुसार, असरफ के चाचा शरीफ ने जानकारी दी कि असरफ के माता-पिता का कई साल पहले निधन हो चुका था, और वह अपने परिवार में अकेला लड़का था। असरफ की चार बहनें हैं, जिनमें से दो बहनें मुन्नी और बव्वा गोलागंज में रहती हैं, जबकि एक अन्य भाई बाहर काम करता है। असरफ मंडी में पल्लेदारी का काम करता था और वहीं अपने रिश्तेदारों के साथ रहता था। इस हादसे से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि दुर्घटना की पूरी जानकारी मिल सके और दोषी को पकड़ा जा सके।

Also Read