Baghpat news : बाल विवाह मुक्त होगा बागपत, चलेगा अभियान होंगी संगोष्ठी

UPT | बागपत को बाल विवाह मुक्त करने को छात्रों ने चलाया अभियान।

Nov 28, 2024 15:41

बाल विवाह मुक्त बागपत के मिशन के एंबेसडर बनकर गांव-गांव में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने अभियान के प्रति युवाओं को प्रेरित करते हुए शपथ भी दिलाई।

Short Highlights
  • बाल सशक्तिकरण में नवपीढ़ी के युवाओं की अहम भूमिका 
  • ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
  • बाल विवाह मुक्त बागपत की दिशा में जागरूकता फैलाई 
Baghpat news : बागपत को बाल विवाह मुक्त करने के लिए जिले में अभियान चलाया जाएगा और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बागपत जिले में ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस के सहयोग से ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह मुक्त बागपत की दिशा में जागरूकता फैलाई गई।  

बाल विवाह मुक्त बागपत के मिशन के एंबेसडर
इस क्रम में बागपत के गोल्डन गेट इंटरनेशनल स्कूल में एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह मुक्त बागपत के मिशन के एंबेसडर बनकर गांव-गांव में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने अभियान के प्रति युवाओं को प्रेरित करते हुए शपथ भी दिलाई।

बाल विवाह मुक्त बागपत के विजन को साकार करने का संकल्प लिया
इस अवसर पर 500 से अधिक युवाओं ने बाल विवाह मुक्त बागपत के विजन को साकार करने का संकल्प लिया। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवाओं को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' और 'मेरा युवा भारत' पोर्टल की जानकारी देते हुए इस पहल से जुड़ने का आह्वान किया। 

देशभर के 400 से अधिक जिलों में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण
ग्रामीण समाज विकास केंद्र के अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस’ देशभर के 400 से अधिक जिलों में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कार्यरत है, जिसमें 250 से अधिक गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बागपत के सभी विकासखंडों में टीम गठित कर विशेष अभियान संचालित किए जाएंगे, जो बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर केंद्रित होंगे।  

यूनिसेफ इंडिया के यूथ एंबेसडर और माय भारत यूथ लीडर
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुधीर कुमार, निदेशक सन्नी दहिया, और प्रधानाचार्य सुमित चौहान ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए सामाजिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी अनिल कपरवान। इस दौरान महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। इसी के साथ, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एंबेसडर और माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार ने सतत विकास लक्ष्यों और उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुषमा त्यागी, दानिश मलिक, पंकज, यशपाल सिंह, सरिता सिंह, रमा वर्मा मौजूद रहे।
 

Also Read