बदलता उत्तर प्रदेश : दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा तक एलिवेटेड रोड तैयार

UPT | दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा तक एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करते एनएचएआई के चेयरमैन और बागपत जिलाधिकारी।

Nov 28, 2024 11:35

दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक बनकर तैयार हुए एलिवेटेड मार्ग का निरीक्षण कर खामियों को देख उनको खत्म करने के निर्देश दिए।

Short Highlights
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक एनएचएआई चेयरमैन ने किया निरीक्षण 
  • एलिवेटेड मार्ग पर वाहनों का आवागमन जल्दी ही शुरू होगा
  • दिल्ली से बागपत और देहरादून तक होगा यातायात सुगम
Baghpat News : दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा तक एलिवे​टेड रोड बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही एलिवे​टेड रोड पर वाहन फर्राटा भरेंगे। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक निरीक्षण किया।

दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे
एनएचएआई के चेयरमैन ने दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक बनकर तैयार हुए एलिवेटेड मार्ग का निरीक्षण कर खामियों को देख उनको खत्म करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के चेयरमैन ने कंपनी के कर्मचारियों को शीघ्र सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही एलिवेटेड मार्ग का जल्दी ही उद्घाटन किया जाएगा।

अक्षरधाम मंदिर तक एनएचएआई ने एलिवेटेड मार्ग का निर्माण
अक्षरधाम मंदिर तक एनएचएआई ने एलिवेटेड मार्ग का निर्माण कराया है। निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उद्घाटन की तैयारी को लेकर एक महीने पहले भी एनएचएआई के अधिकारियों ने मार्ग का निरीक्षण किया था। बुधवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने अधिकारियों मोहम्मद सैफी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज कुमार सिंह के साथ दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक गाड़ियों से निरीक्षण किया। 

एलिवेटेड मार्ग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण मिला
अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड मार्ग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण मिला है। इस मौके पर कंपनी के एमडी एचपी सिंघला, प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर माजिद अब्बास खान, सेफ्टी मैनेजर सोनू तालान, लाइजनिंग  मैनेजर संजय वर्मा मौजूद रहे। 

एलिवेटेड मार्ग पर वाहनों का आवागमन जल्द शुरू 
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव का कहना है कि जल्दी ही एलिवेटेड रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। एलिवेटेड रोड का उद्घाटन दिसंबर तक कर दिया जाएगा। 

Also Read