Meerut News : मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपाइयों ने किया स्वागत

UPT | मेरठ परतापुर हवाई पट्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपाइयों ने किया स्वागत

Dec 02, 2024 18:59

जहां पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास कार्य योजनाओं की जानकारी ली

Short Highlights
  • आज एक दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद 
  • डिप्टी सीएम विकास कार्यों की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे
  • परतापुर हवाई पट्टी पर भाजपा ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत
Meerut News : आज सोमवार को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे। मेरठ के परतापुर हवाई पट्टी पर राजकीय वायुयान से पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक शादी समारोह में भी शामिल होंगे
मेरठ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक शादी समारोह में भी शामिल होंगे। इसी के साथ भाजपा नेताओं के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में चल रही विकास योजनाओं के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 

परतापुर हवाई पटटी पर राजकीय वायुयान से पहुंचे
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर परतापुर हवाई पटटी पर राजकीय वायुयान से पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास कार्य योजनाओं की जानकारी ली। डिप्टी सीएम संघ से जुड़े एक पदाधिकारी के बेटे के शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा के यहां भी जाने का कार्यक्रम है। 
 

Also Read