चाइनीज मांझे के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया है। जिसमें भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद हुआ है।
Short Highlights
पुलिस ने बरामद किया तीन बोरा चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा से गर्दन कटकर हुई थी युवक की मौत
लिसाडी गेट और लोहियानगर में ताबड़तोड़ छापेमारी
Meerut News : मेरठ में चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद एसएसपी ने पतंग की दुकानों पर छापेमारी के आदेश दिए हैं। मेरठ पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया है। जिसमें भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चाइनीज मांझा बेचते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गोदाम से तीन बोरी चाईनीज मांझा भी बरामद
पुलिस ने गोदाम से तीन बोरी चाईनीज मांझा भी बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन में मेरठ महानगर में चाइनीज मांझे के विरूद्ध सभी थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाया गया। चाइनीज मांझे के खिलाफ चले छापेमारी अभियान के अंतर्गत की गयी कार्यवाही में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से एक अभियुक्त तथा थाना लोहियानगर क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना लोहियानगर क्षेत्र से गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
शाकिब पुत्र आस मोहम्मद निवासी म0नं0 1468 गली नं 9 के सामने चमड़ा पैठ जाकिर कालोनी उम्र 20 वर्ष हैं। इसके कब्जे से दो बोरी चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। दूसरे आरोपी का नाम एजाज पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नीचा सद्दीकनगर नियर सिद्दीकी मस्जिद थाना लिसाडी गेट मेरठ है। इसके कब्जे से एक बोरी चाइनीज मांझा बरामद। थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम परवेज पुत्र नवाब अली निवासी गली नं0 3 सितारा मस्जिद के पास शकूरनगर थाना लिसाडी गेट है। इसके कब्जे से एक पॉलीथीन से चाइनीज मांझा बरामद किया गया है।