उत्तर प्रदेश टाइम्स News Impact : बुलंदशहर के मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरी की जांच के आदेश, डीएम ने कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी

UPT | खबर का असर

Feb 05, 2024 14:58

मेडिकल के नाम पर रिश्वत मामले में डीएम ने संज्ञान लिया है। तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसकी खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान दिलाया था।

Bulandshahr News : बुलंदशहर जिला अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ पर फर्जी मेडिको लीगल बनाने के मामले में अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश टाइम्स की खबर का बड़ा असर हुआ है। मेडिकल के नाम पर रिश्वत मामले में डीएम ने संज्ञान लिया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीन वीडियो वायरल हुए। डीएम ने  वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कमेटी गठित की है। वायरल वीडियो का लिया संज्ञान
आपको बता दें कि नगर निवासी एक युवक ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी स्टाफ पर रुपये लेकर फर्जी मेडिको लीगल बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही चिकित्सक और फार्मासिस्ट से बातचीत की ऑडियो और वीडियो मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान किया है। डीएम ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कमेटी गठित की है। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल, सीएमओ, नगर मजिस्ट्रेट सहित मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष को जांच के लिए नियुक्त किया गया है। मामला बुलंदशहर के बाबू बनारसीदास चिकित्सालय का है। इस संबंध में हमारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Also Read