Meerut News : मेरठ की चीनी मिलों में हवन-पूजा व मंत्रोच्चार के बीच पेराई सत्र शुरू

UPT | चीनी मिल में पेराई सत्र की शुरूआत के दौरान गन्ना डालते अतिथिगण और मिल अधिकारी।

Nov 05, 2024 10:30

प्रथम बैलगाड़ी लेकर आए किसान सोनू निवासी गांव रछौती को माला पहनाकर, नकद पुरस्कार व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मिल केन करियर की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए इसमें गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

Short Highlights
  • मवाना में राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया सत्र का शुभारंभ 
  • सकौती में पहली बुग्गी लेकर आए किसान को पहनाई माला
  • चीनी मिल को मिल गेट सहित कुल 121 क्रय केंद्र आवंटित   
Meerut News : मेरठ की चीनी मिलों में हवन-पूजा व मंत्रोच्चार के बीच पेराई सत्र की शुरूआत हो चुकी है। इसी के साथ चीनी मिलों की चिमनियों से धुंआ निकलने लगा है। मेरठ के दौराला चीनी मिल में पेराई सत्र हवन-पूजा व मंत्रोच्चार के साथ किया गया। केन यार्ड में चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ श्रीराम समूह के एमडी माधव बी श्रीराम ने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए गांव दौराला के पहले किसान सतपाल सिंह को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। माधव बी श्रीराम और उनके पुत्र उदय श्रीराम व रोहन बी श्रीराम ने किसान का माल्यार्पण कर व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मिल क्षेत्र के किसानों ने एमडी के साथ मिलकर केन करियर में गन्ना डालकर पेराई प्रारंभ की। सभी किसानों को नवीन पेराई सत्र की शुभकामनाएं दी। मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान ने किसानों से आह्वान किया कि मिल को साफ एवं ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।

राज्यमंत्री ने किया मवाना चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
मवाना शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र शुभारंभ राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया। गन्ने से लदी पहली बुग्गी को लेकर आए गांव ढिकौली निवासी किसान निसार को माला पहनाकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ग्रुप एमडी आरके गंगवार, मिल महाप्रबंधक प्रमोद बालियान, गन्ना समिति चेयरमैन विनोद भाटी आदि ने संयुक्त रूप से केन चेन में गन्ना डाला। पंडित ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कराया। महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गन्ना पेराई के पहले दिन लगभग 31 हजार क्विंटल गन्ना आया है। मवाना शुगर मिल के 162 में से 75 गन्ना क्रय केंद्र चालू हो गए हैं। फिलहाल एक प्लांट शुरु किया गया है। जल्द ही दूसरा प्लांट आरंभ किया जाएगा। 

आईपीएल शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
आईपीएल शुगर मिल सकौती में प्रात: पूजा कर विधिविधान के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र कुमार ने पहली बुग्गी लेकर आए किसान कुंवरपाल और कपसाड निवासी ट्राॅली लेकर पहुंचे रामभूल को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रधान प्रबंधक ने बताया प्रबंधक निदेशक डॉ. पीएस गहलोत के दिशा निर्देशन में कार्य करते हुए क्रशिंग शुरू की गई है। किसान का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्य स्थल पर जिम्मेवारी के साथ कार्य करें। जिससे कोई भी व्यवधान पैदा ना हो। 

नंगलामल चीनी मिल के पेराई सत्र का शुरू 
नंगलामल चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र एवं मवाना ग्रुप के एमडी आरके गंगवार ने किया। प्रथम बैलगाड़ी लेकर आए किसान सोनू निवासी गांव रछौती को माला पहनाकर, नकद पुरस्कार व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मिल केन करियर की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए इसमें गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
यूनिट हेड वाईडी शर्मा ने किसानों, मिल अधिकारियों सहित कर्मचारियों को पेराई सत्र प्रारंभ होने की हार्दिक बधाई दी। साथ ही पेराई सत्र के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कृषकों से सहयोग की अपेक्षा की। वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) एलडी शर्मा ने बताया कि चीनी मिल को मिल गेट सहित कुल 121 क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। क्रय केंद्र स्थापित कर गन्ना खरीद प्रारंभ कर दी गई है। 

Also Read