गंगा एक्सप्रेसवे : औद्योगिक गलियारे के विरोध में धरने पर किसान

UPT | गंगा एक्सप्रेसवे औद्योगिक गलियारे के विरोध में धरने पर किसान

Nov 05, 2024 10:54

किसान रामचंद्र ने बताया कि यदि हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी बुलाएंगे। डीएम कार्यालय और कमिश्नरी पर ट्रैक्टर के साथ कमिश्नरी का घेराव करेंगे।

Short Highlights
  • कमिश्नरी का घेराव करने की दी चेतावनी
  • प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू
  • किसी भी हालत में जमीन नहीं देने की घोषणा
Ganga Expressway Industrial Corridor : मेरठ में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के विरोध में किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खरखौदा के छतरी गांव मोड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। किसानों ने चेतावनी दी कि अधिकारियों ने उनकी मांग नहीं मानी तो कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठे किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि वो किसी भी हालत में अपनी जमीन को नहीं देंगे।

यूपीडा विकसित कर रहा गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा 
खरखौदा, बिजौली के किसानों से करीब 200 हेक्टेयर जमीन लेकर यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने का कार्य शुरू किया है। यूपीडा ने गलियारे के लिए जिला प्रशासन से 300 हेक्टेयर जमीन की डिमांड की है। उक्त 300 हेक्टेयर जमीन खड़खड़ी, गोविंदपुर, छतरी और खरखौदा माजरा की जमीन चिह्नित की है। जमीन का अधिग्रहण के लिए लेखपाल, कानूनगो व तहसीलदार ने तीन माह से किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों ने चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन उनके साथ जबर्दस्ती करेगा तो आंदोलन करेंगे।

किसानों ने कहा कि जमीन से उनका परिवार चलता है
किसानों की छतरी गांव में पंचायत हुई। इसके बाद गांव के मोड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि जमीन से उनका परिवार चलता है। वे कैसे जमीन दें। शासन इस विषय पर कोई निस्तारण न होने पर किसानों ने जल्द ही एक बड़ी पंचायत करने का एलान भी किया है। किसान समिति के अध्यक्ष मामचंद नगर ने बताया कि चारों गांव के किसान अपनी उपजाऊ जमीन देना नहीं चाहते हैं।

राकेश टिकैत को बुलाएंगे
किसान रामचंद्र ने बताया कि यदि हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी बुलाएंगे। डीएम कार्यालय और कमिश्नरी पर ट्रैक्टर के साथ कमिश्नरी का घेराव करेंगे। धरने पर सदर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को समझाने का प्रयास कियाए लेकिन किसानों ने एक न सुनी। 

Also Read