Ghaziabad News : सीएम की सुरक्षा में चूक, काफिला आने से पहले एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग

UPT | सीएम का काफिला गुजरना था 

Nov 05, 2024 09:17

सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात था। बरात का काफिला होने व तेजी से गुजर जाने के चलते यूपी गेट से पुलिस फोर्स ने अन्य वाहनों की तरह उन्हें भी प्रवेश दे दिया।

Short Highlights
  • पुलिस ने पांच कारों को कब्जे में लिया
  • इंदिरापुरम में एलिवेटेड रोड पर कार सवारों का हुडदंग
  • सीएम के काफिले से पहले आरोपी निकल गए
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एलिवेटेड रोड पर कार सवार द्वारा सीएम के काफिले के आने से कुछ समय पहले हुड़दंग किया था। इस मार्ग पर पुलिसकर्मी भी तैनात थे। कार सवार सभी आरोपी बराती थे। हुड़दंग में शामिल दो गाड़ियां मॉडिफाई थीं। हालांकि सीएम के काफिले से पहले आरोपी निकल चुके थे। 

कार की छत पर आतिशबाजी
बरात रविवार रात लगभग आठ बजे एलिवेटेड रोड पर खोड़ा कॉलोनी से नंदग्राम जा रही थी। इस दौरान जब बरात का काफिला एलिवेटेड रोड पर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पहुंचा तो कुछ कारें तो आगे चली गईं। कुछ कार चालकों ने अपनी कार रोक ली। कार चालकों अपनी कार की छत पर आतिशबाजी करने लगे। कार सवारों की इस हरकत से मार्ग अवरुद्ध होने पर वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

कुछ देर बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला
जिस समय कार सवार हुड़दंग कर रहे थे उससे कुछ देर बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला वहां से गुजरना था। कार सवारों की हरकत पता चलते ही वहां सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ इस दौरान दो मॉडिफाइड समेत पांच कारों को कब्जे में ले लिया।

सीएम की सुरक्षा में चूक
सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात था। बरात का काफिला होने व तेजी से गुजर जाने के चलते यूपी गेट से पुलिस फोर्स ने अन्य वाहनों की तरह उन्हें भी प्रवेश दे दिया। हालांकि समय रहते पुलिस ने मार्ग से वाहनों की कतार हटा दी।

Also Read