Meerut News : दिल्ली-हरिद्वार हाईवे डाक कांवड़ियों से पैक, उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

UPT | दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते डाक कांवड़िया

Jul 31, 2024 09:11

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे डाक कांवड़ के हवाले हो गया है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। वाहनों पर सवार डाक कांवड़िया अपने गंतव्यों की ओर पूरे जोश के साथ दौड़ रहे हैं।

Short Highlights
  • दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर आज से डाक कांवड़ियों का रेला
  • बाइक और टाटा 407 वाहनों से तेज गति से बढ़ रहे भोले भक्त
  • आज से कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों की भीड़ सामान्य    
Meerut News : दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पूरी तरह से अब डाक कांवड़ियों के कब्जे में है। चारों ओर वाहनों पर शिवभक्त दिखाई दे रहे हैं। कोई हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहा है तो कोई गंगा जल लेकर वापस अपने गंतव्य की ओर चल दिया है। 

शिवरात्रि को ही शिवभक्त कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे
कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। 31 और एक अगस्त को कांवड़ का अधिक जोर रहेगा। इसके बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। इस बार 2 अगस्त को शिवरात्रि है। शिवरात्रि को ही शिवभक्त कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा दो अगस्त को शिवरात्रि पर्व के साथ संपन्न होगी।

वाहनों पर सवार डाक कांवड़िया
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे डाक कांवड़ के हवाले हो गया है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। वाहनों पर सवार डाक कांवड़िया अपने गंतव्यों की ओर पूरे जोश के साथ दौड़ रहे हैं। कांवड़ पटरी पर यातायात सामान्य हो गया है। मुरादनगर से सिवाल खास तक पुलिस ने कांवड़ पटरी और पुल पर जो बैरिकेड्स लगाए थे, उनमें से अधिकांश को हटा दिया गया है।

गंतव्यों की ओर शिव के जयघोष के साथ बढ़ रहे
शिवभक्तों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्यों की ओर शिव के जयघोष के साथ बढ़ रहे हैं। पैदल कांवड़ यात्रा अब कम हो गई है। लेकिन मंगलवार से डाक कांवड़ में तेजी आई है। कोई डाक कांवड़ लेने आ रहा है तो कोई वापस जा रहा है। डाक कांवड़ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाइकों के साइलेंसर हटाकर तेज आवाज के साथ उन्हें दौड़ाया जा रहा है। चौपहिया वाहनों पर लगे डीजे कान फोड़ू संगीत बजा रहे हैं। इससे हाईवे पर इतना अधिक शोर बढ़ गया है कि लोग हाईवे की तरफ जाने से कतरा रहे हैं। 

Also Read