बड़ी खबर : किसानों के मुद्दों पर सीएम योगी ने की 45 मिनट बैठक, अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान के निर्देश

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Jan 06, 2025 16:46

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लंबित मुद्दों को लेकर भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ करीब 45 मिनट तक बैठक की।

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लंबित मुद्दों को लेकर भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ करीब 45 मिनट तक बैठक की। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
  • लैंड पुलिंग नीति: मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसी नीति लाई जाएगी जिससे किसानों को विकसित प्लॉट प्रदान किए जा सकें। साथ ही सर्किल रेट के पुनरीक्षण के बाद भूमि का बाजार मूल्य तय किया जाएगा।
  • 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट: इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही।
  • अन्य लंबित मुद्दे: 5 प्रतिशत और 6 प्रतिशत प्लॉटों के नियोजन, आबादी प्रकरण में बदलाव, और 60:40 प्लॉटों को अतिक्रमण से मुक्त करने पर भी चर्चा हुई।
  किसान नेताओं का बयान
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया, "मुख्यमंत्री ने किसानों की हर समस्या को प्राथमिकता से हल करने का भरोसा दिलाया है।" भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा, "10 प्रतिशत आबादी प्लॉट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही है।"



किसानों में आशा जगी
बैठक के बाद किसान नेताओं ने संतोष व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के पक्ष में भेजे गए सभी पत्रावलियों पर तेजी से कार्यवाही की जाए और शासन स्तर पर लंबित मामलों का जल्द निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रमुख नेता
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियान, मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी, जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी और भारतीय किसान परिषद के एडवोकेट सचिन अवाना सहित कई प्रमुख किसान नेता शामिल थे।

Also Read