ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घोटाला : सीनियर अफसर ने बेटे को दिलवाया सीवरेज का टेंडर, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

UPT | symbolic

Jan 19, 2025 21:30

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीवरेज विभाग में एक सीनियर अफसर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे को सीवरेज का टेंडर दिलाने का आरोप है।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीवरेज विभाग में एक सीनियर अफसर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे को सीवरेज का टेंडर दिलाने का आरोप है। सेक्टर गामा-1 निवासी समाजसेवी राजेंद्र सिंह ने इस घोटाले का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि टेंडर में हेरफेर कर सीनियर अफसर ने अपने बेटे को अनुचित लाभ पहुंचाया।

सीनियर अफसर के बेटे को मिला टेंडर, घोटाले की जांच के आदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीवरेज टेंडर के आवंटन में प्राधिकरण के टैक्टिकल विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत रही है। हालांकि प्राधिकरण ने सीनियर अफसर के दो बेटों को रोजगार सेवा विभाग से हटा दिया है, लेकिन घोटाले से जुड़े टेंडर को अभी तक रद्द नहीं किया गया है। इस पूरे प्रकरण की गूंज अब ग्रेटर नोएडा में चर्चा का विषय बन गई है। राजेंद्र सिंह का आरोप है कि प्राधिकरण में सीवरेज विभाग के अलावा भी कई अन्य विभागों में टेंडर घोटाले हो रहे हैं, जिन्हें दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि सही तरीके से जांच होने पर कई और अधिकारी और कर्मचारी रडार पर आ सकते हैं।



टेंडर घोटाले से जुड़े अन्य मामलों की भी हो जांच
राजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में मांग की है कि प्राधिकरण के अन्य विभागों में हो रहे टेंडर घोटालों की भी गहन जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि परियोजना विभाग में कई ऐसे क्लर्क हैं जो ठेकेदारों के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें प्रदान करते हैं। फर्जी अनुभव पत्र बनवाने का यह धंधा प्राधिकरण में काफी फल-फूल रहा है। समाजसेवी ने इन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री के आदेश पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घोटाले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर क्या कार्रवाई होती है। राजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जांच को लेकर ढिलाई बरती गई तो वे इस मुद्दे को और बड़े स्तर पर उठाएंगे। इस मामले में अभी भी कई बड़े नाम सामने आने की संभावना है, जिनकी जांच के बाद प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार की परतें खुल सकती हैं।

Also Read