Greater Noida News : बारिश में दीवार गिरने से हुआ हादसा, पति-पत्नी की मौत

UPT | घटनास्थल पर मौजूद लोग।

Aug 01, 2024 21:34

बुधवार की रात को देश के काफी इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इस बारिश की वजह से अब हादसों के मामले सामने आने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में तेज बारिश...

Greater Noida News : बुधवार की रात को देश के काफी इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इस बारिश की वजह से अब हादसों के मामले सामने आने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से एक मकान की दीवार गिर गई। इस घटना में मकान में सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि दादरी के अंबेडकर नगर कॉलोनी में एक मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में झुग्गी में सो रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 62 वर्षीय सबूर अली और उनकी 50 वर्षीय पत्नी अमीना के रूप में की गई है। दोनों आलमगंज थाना गौरीपुर जिला धुबरी (असम) के निवासी थे और वर्तमान में अंबेडकर नगर कॉलोनी में झुग्गी झोपड़ी में रहते थे। 

तेज बारिश लेकर आई मौत
पुलिस ने बताया कि दोनों कबाड़ा चुगने का काम करते थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मौके पर शांति कायम है। पुलिस का कहना है कि दोनों कच्चे मकान में रहते थे। तेज बारिश इस दर्दनाक हादसे का कारण है।

Also Read