नोएडा में मिड-रेंज और प्रीमियम हाउसिंग की बढ़ती मांग : संपत्ति बाजार में धमाकेदार प्रदर्शन, इतने तक पहुंचा औसत रेट

UPT | प्रतिकात्मक तस्वीर

Nov 19, 2024 19:38

पंजीकरण महानिरीक्षक (IGR) और स्क्वायर यार्ड्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के दौरान इन दोनों शहरों में संपत्ति पंजीकरण में सालाना 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है...

Short Highlights
  • संपत्ति बाजार में धमाकेदार प्रदर्शन
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डबल-डिजिट ग्रोथ
  • औसत घर बिक्री मूल्य 1.05 करोड़ पहुंचा
Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवासीय संपत्ति बाजार में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पंजीकरण महानिरीक्षक (IGR) और स्क्वायर यार्ड्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के दौरान इन दोनों शहरों में संपत्ति पंजीकरण में सालाना 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि पंजीकृत बिक्री मूल्य में 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।  

आवासीय संपत्ति बाजार में वृद्धि
नोएडा ने आवासीय संपत्ति बाजार में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में नोएडा में औसत घर बिक्री मूल्य 1.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में नोएडा में कुल 3,291 करोड़ रुपये मूल्य की सम्पति पंजीकृत की गई। जो पिछले साल की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक है।



जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में इतनी सम्पत्ति पंजीकृत
ग्रेटर नोएडा ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। जहां पंजीकृत आवासीय संपत्ति का मूल्य 3,037 करोड़ रुपये रहा, जो 2023 की इसी तिमाही से 13 प्रतिशत अधिक है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कुल 8,128 सम्पत्ति पंजीकृत की गईं। जिसमें ग्रेटर नोएडा का योगदान 62 प्रतिशत (5,001 संपत्ति) रहा। इस दौरान दोनों शहरों में संयुक्त रूप से पंजीकृत गृह बिक्री मूल्य 6,328 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 4,718 करोड़ रुपये था। नोएडा में औसत बिक्री मूल्य 75 लाख रुपये से बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये (41 प्रतिशत वृद्धि) हो गया। ग्रेटर नोएडा में औसत बिक्री मूल्य 54 लाख रुपये से बढ़कर 61 लाख रुपये (13 प्रतिशत वृद्धि) तक पहुंचा।  

तकनीकी विकास परियोजनाओं से मिला बल
विशेषज्ञों का कहना है कि इस वृद्धि को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बेहतर बुनियादी ढांचे जैसे कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, आगामी मेट्रो विस्तार के साथ तकनीकी विकास परियोजनाओं से बल मिला है। स्क्वायर यार्ड्स के बिक्री निदेशक और प्रमुख भागीदार रवि निरवाल ने बताया कि दोनों शहरों ने मिड-रेंज और प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट में मजबूत मांग के कारण दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। हाई-एंड अपार्टमेंट की बढ़ती मांग ने औसत बिक्री मूल्यों को और ऊपर खींचा है।  

ये भी पढ़ें- सपनों का शहर न्यू नोएडा : प्राधिकरण और ग्रामीणों की हुई बैठक, भूमि अधिग्रहण को लेकर जताई सहमति

Also Read